सुव्यवस्थित रूप से की जाए धान खरीदी

 सुव्यवस्थित रूप से की जाए धान खरीदी 


: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह


किसानों को कोई असुविधा ना हो,इसका विशेष ध्यान रखें

 

धान खरीदी 29 नवंबर से प्रारंभ


होशंगाबाद 28 नवंबर 2021/जिले में सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। खरीदी कार्य में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं। 

 

खरीदी केंद्रों पर रहे पुख्ता इंतजाम


सभी उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में निर्धारित खरीदी केंद्रों पर तौल कांटे, कंप्यूटर्स , बारदाने आदि लॉजिस्टिक्स के साथ आवश्यक मानव संसाधन की पर्याप्त व्यवस्था रहे। केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, छाव , स्वच्छता आदि की भी उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। 


परिवहन एवं भंडारण की समुचित व्यवस्था की जाए


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि उपार्जित धान का सुचारू रूप से परिवहन किया जाए। इसके लिए नियुक्त परिवहनकर्ता को पाबंद करें।जिले में अनुमानित उपार्जित रकबे के अनुसार भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही अस्थाई भंडारण की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।


किसानों को समय पर भुगतान हो


जिले में किसानों को उपार्जित की गई उपज का सुचारू रूप से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। किसानों को भुगतान में अनावश्यक देरी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उपार्जन कार्य में लगे श्रमिकों को समय पर पारिश्रमिक दिया जाए।


खरीदी कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जाए, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही

 

 कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि  सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारी खरीदी कार्य की मौके पर सघन मॉनिटरिंग की जाएं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


 29 नवंबर से 15 जनवरी तक होगी धान खरीदी


शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  जिले में 29 नवंबर से 15 जनवरी 2022  तक धान खरीदी कार्य किया जाएगा।  खरीदी के लिए शासन द्वारा धान कॉमन का 1940 रुपए, ज्वार हाइब्रिड का 2738 रूपए एवं बाजरे का 2250 रुपए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2021 22 अंतर्गत होशंगाबाद में 34846 किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है।  धान खरीदी के लिए होशंगाबाद में 81 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।


जिले में 81 केन्द्रों पर होगी धान खरीदी

   

 जिले में स्थापित 81 केन्द्रो में तहसील होशंगाबाद में 4, डोलरिया में 7, बाबई में 16, इटारसी में 8, सिवनीमालवा में 9, सोहागपुर में 8, पिपारिया में 13 तथा तहसील बनखेड़ी में 16 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। स्थापित केन्द्रो में केन्द्र संचालित करने वाली समिति का नाम, केन्द्र का प्रकार एवं स्थान इस प्रकार है - तहसील होशंगाबाद में नर्मदांचल विपणन सहाकरी संस्था एवं  मंडी, मंडी प्रांगण होशंगाबाद में 2 केन्द्र, सेवा सहकारी समिति रायपुर, गोदम मधुर महेश वेयर हाउस रैसलपुर, सेवा सहकारी समिति जासलपुर, समिति, किसान वेयर हाउस प्रांगण, तहसील डोलरिया में सेवा सहकारी समिति सेमरीखुर्द , उपमंडी उप मंडी प्रांगण डोलरिया एवं सेवा सहकारी समिति सेमरीखुर्द, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति डोलरिया, उप मंडी, उप मंडी प्रांगण डोलरिया, सेवा सहकारी समिति सांवलखेड़ा, गोदाम, महावीर वेयर हाउस सांवलखेड़ा, सेवा सहकारी समिति मिसरौद, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति मिसरौदा केन्द्र 02, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति नानपा, समिति, समिति मुख्यालय, तहसील बाबई में सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी, मंडी, मंडी प्रागण बाबई, सेवा सहकारी समिति बागलखेड़ी, समिति, दुर्गेश वेयरहाउस प्रांगण बाबई, नर्मदांचल विपणन सहकारी संस्था होशंगाबाद, समिति, समिति मुख्यालय सांगाखेड़ा, सेवा सहकारी समिति आंचलखेड़ा, समिति, समिति मुख्यालय आंचलखेड़ा, सेवा सहकारी समिति आखमउ गूजरवाड़ा, मंडी, मंडी परिसर बाबई, सेवा सहकारी समिति गनेरा, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति आंचलखेड़ा, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति बागरातवा, समिति, बाबा वेयर हाउस प्रांगण गूजरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति बाबई, मंडी, मंडी परिसर बाबई, सेवा सहकारी समिति आरी, समिति, अमृत डेरिया वेयर हाउस प्रांगण, जय दुर्गा स्व सहायता समूह बज्जरवाड़ा, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति सांगाखेड़ाखुर्द, समिति, समिति मुख्यालय, सेवा सहकारी समिति आंचलखेड़ा, समिति, ग्राम शुक्करवाड़ाकलां, सेवा सहकारी समिति सिरवाड, मंडी, मंडी प्रांगण  सेमरीहरचंद क्रमांक 1, सेवा सहकारी समिति गुल्लौन, मंडी, मंडी प्रांगण  सेमरीहरचंद क्रमांक 2, गणेश आजीविका समूह समौन, समिति, समिति मुख्यालय, तहसील इटारसी में वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी, गोदाम, दादाजी वेयर हाउस इटारसी गोदाम क्रमांक 4, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति रैसलपुर, गोदाम, केसर मल्टी माडल लाजिस्टिक रैसलपुर गोदाम क्रमांक 3, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति इटारसी, गोदाम, दादाजी वेयर हाउस इटारसी गोदाम क्रमांक 5, आदिम जाति सहकारी समिति केसला , गोदाम, अग्रसेन वेयर हाउस केसला, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जमानी, गोदाम, एवरेस्ट वेयर हाउस जमानी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पथरौटा, मंडी, मंडी प्रांगण इटारसी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सनखेड़ा, गोदाम, केसर मल्टी माडल लाजिस्टिक रेसलपुर गोदाम क्रमांक 4, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सनखेड़ा, गोदाम, केसर मल्टी माडल लाजिस्टिक रैसलपुर गोदाम क्रमांक 4, तहसील सिवनीमालवा में सेवा सहकारी समिति धामनिया, गोदाम, बालाजी वेयरहाउस क्रमांक 42 बानापुरा, सेवा सहकारी समिति चौतलाय, गोदाम, सांई कृपा वेयर हाउस क्रमांक 4, सेवा सहकारी समिति झकलाय, गोदाम, धनलक्ष्मी वेयरहाउस दमाडिया 22, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति बघवाडा, गोदाम, संस्कार एग्रो वेयर हाउसिंग 36 खुटवासा, सेवा सहकारी समति पिपलियाकलां, गोदाम, महावीर वेयर हाउसिंग कहारिया 45, सेवा सहकारी समिति पिपलियाकलां, गोदाम, महावीर वेयरहाउसिंग 31 दमाडिया, आदिमजाति सेवा सहकारनी समिति नंदरवाडा, गोदाम, दादाजी वेयरहाउस दमाडिया, सेवा सहकारी समिति कोठरा, गोदाम, पटेल वेयरहाउस शिवपुर, सेवा सहकारी समिति चौतलाय, गोदाम, सांई अमृत वेयरहाउस चौतलाय, तहसील सोहागपुर में वृहताकार सेवा सहकारी समिति, रानीपिपरिया, रानीपिपरिया, गोदाम, राधाकृष्ण वेयरहाउस  रानीपिपरिया, नर्मदा स्व सहायता समूह अजनेरी, गोदाम, श्री हरी कृष्णा वेयरहाउस अजनेरी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति ठीकरी, गोदाम, विजयलक्ष्मी वेयरहाउस शोभापुर, सेवा सहकारी समिति माछा, गोदाम, ग्राम ढिकवाड़ा, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति टेकापार, उपमंडी, सोहागपुर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति टेकापार, समिति, ग्राम किवलारी, सेवा सहकारी समिति करनपुर उपमंडी, सोहागपुर उपमंडी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति सेमरीहरचंद, मंडी, सेमरीहरचंद मंडी, तहसील पिपरिया में कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा, मंडी, मंडी प्रांगण पिपरिया,  कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा, गोदाम, समदवी एग्रो फूड ग्राम खापरखेड़ा बरेली रोड पिपरिया, कृषक सेवा सहकारी समिति देवगांव, गोदाम, नर्मदावैली वेयरहाउस शोभापुर रोड पिपरिया, कृषक सेवा सहकारी समिति तरौनकला, समिति, श्री कृष्णा वेयरहाउस प्रांगण, कृषक सेवा सहकारी समिति सांडिया, समिति, समिति मुख्यालय सांडिया केन्द्र, कृषक सेवा सहकारी समिति सांडिया, समिति, समिति मुख्यालय सांडिया, सेवा सहकारी समिति धनाश्री संखिनि, समिति, समिति मुख्यालय धनाश्री, सेवा सहकारी समिति धनाश्री, संखिनि, समिति, समिति मुख्यालय ग्राम धनाश्री, विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था पिपरिया, गोदाम, ईशीता वेयरहाउस ग्राम राईखेड़ी, कृषक सेवा सहकारी समिति तरौनकला, गोदाम, अमृत वेयर हाउस ग्राम कल्लूखापा, कृषक सेवा सहकारी समिति गाडाघाट 01, समिति, ग्राम गाडाघाट केन्द्र 01, कृषक सेवा सहकारी समिति गाडाघाट 01, गोदाम, लक्ष्मी वेयरहाउस ग्राम खपरिया तथा तहसील बनखेड़ी में सेवा सहकारी समिति डंगरहाई, मंडी, कॉलेज परिसर बनखेड़ी, सेवा सहकारी समिति डंगरहाई, समिति, समिति मुख्यालय डंगरहाई ग्राम कामती, सेवा सहकारी समिति ईशवरपुर मंहगवा, गोदाम, माखनलाल हरलाल सोनी बम्हनवाड़ा, कृषक सेवा सहकारी समिति चांदौन, समिति, समिति मुख्यालय चांदौन ग्राम करपा, कृषक सेवा सहकारी समिति चांदौन, समिति, समिति मुख्यालय चांदौन, कृषक सेवा सहकारी समिति चांदौन, समिति, समिति मुख्यालय चांदौन,  सेवा सहकारी समिति ईशवरपुर मंहगवा, समिति, ग्राम तिन्सरी, किसान विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था बनखेड़ी, मंडी, मंडी प्रांगण बनखेड़ी, कृषक सेवा सहकारी समिति बनखेड़ी, मंडी, मंडी परिसर बनखेड़ी, सेवा सहकारी समिति ईशवरपुर मंहगावा, गोदाम, समनापुर कैंप ग्राम समनापुर, कृषक सेवा सहकारी समिति माल्हनवाड़ा, समिति, ग्राम माल्हनवाड़ा, कृषक सेवा सहकारी समिति माल्हनवाड़ा, गोदाम, ग्राम मछेरकला, सेवा सहकारी समिति देहलवाड़ा, समिति, समिति स्तरीय केन्द्र ग्राम सेमखेड़ा, सेवा सहकारी समिति देहलवाड़ा, समिति, समिति स्तरीय केन्द्र अन्हाई, सेवा सहकारी समिति पलिया पिपरिया, समिति, समिति मुख्यालय पलिया पिपरिया एवं कृषक सेवा सहकारी समिति महुआखेड़ा, समिति, समिति मुख्यालय महुआखेड़ा शामिल हैं।