टंट्या मामा गौरव रथ यात्रा के सम्मान में निकाली कलश यात्रा

 

टंट्या मामा गौरव रथ यात्रा के सम्मान में निकाली कलश यात्रा
-


खरगौन 
 
    मप्र शासन द्वारा क्रांतिसूर्य जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली से निकाली जा रही गौरव यात्रा के खरगोन आगमन पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने स्वागत करते हुए टंट्या मामा गौरव रथ के सम्मान में कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा शहर में कई स्थानों पर गौरव रथ एवं कलश यात्रा में स्व सहायता समूहों की महिलाओं का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। शहरी क्षेत्र से टंटया मामा गौरव रथ यात्रा को विदाई दी गई। आजीविका स्व सहायता समूहों की सहभागिता पर नगरपालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
डुडा के सिटी मैनेजर डॉ निखिल कुलमी ने बताया कि जिले के हर शहरी निकायों में एनयूएलएम के स्वसहायता समूह अब आजीविका के साथ साथ हर आयोजन में अपनी भागीदारी निभा रहे है एवं इनकी संवहनीय आजीविका के लिए शासन की योजनाओं से इन्हें जोड़ा जा रहा है।

न्यूज़ एसीपी नेटवर्क पर बलदेव चौरे की खास खबर