टंट्या मामा गौरव यात्रा चल समारोह में महिलाओं ने बरसाएं फूल

 

टंट्या मामा गौरव यात्रा चल समारोह में महिलाओं ने बरसाएं फूल
-


खरगौन | 
 
    क्रांति सूर्य जननायक टंट्या मामा की भव्य यात्रा मंगलवार को तीसरे दिन खरगोन शहर के मुख्य मार्गों से होकर सेंगाव के मार्ग से बड़वानी जिले में प्रवेश कर गई। सोमवार रात 8:30 बजे जननायक की यात्रा झिरन्या, बिस्टान की ओर से खरगोन नगर प्रवेश किया था। यहां स्थानीय शिव शक्ति गार्डन में रात्रि विश्राम, भोजन और मंगलवार की सुबह ब्रेकफास्ट के बाद यात्रा अगले पड़ाव की ओर उसी उत्साह और उंमग के साथ बढ़ी। यहां स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के अपार स्वागत और कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। नगर में शहरी आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने एक ओर कलशा यात्रा निकाली गई। वहीं उन्होंने टंट्या मामा की यात्रा और टंट्या मामा के परिवारजनों पर फूल बरसाए। जननायक टंट्या मामा की क्रांतिसूर्य गौरव यात्रा का शहर में प्रात: 9 बजे से चल समारोह निकाला गया। शिवशक्ति मैरेज गार्डन में यात्रियों ने रात्रि विश्राम कर यात्रा सेगांव की ओर रवाना हुई। यात्रा में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर अगुवानी की। क्रांतिसूर्य गौरव कलश यात्रा बिस्टान रोड, श्रीकृष्ण तिराहा, जवाहर मार्ग, ड्रायवर्शन रोड, बावड़ी बस स्टैंड, ओरंगपुरा होते हुए सेगांव के लिए रवाना हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, एसडीएम श्री मिलिंद ढोके, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री जेएस डामोर, जिला परियोजना अधिकारी श्री केके डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एमएल वास्कले, सीमा निगवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
विभिन्न गांवों में यात्रा का हुआ स्वागत
   क्रांतिसूर्य गौरव यात्रा के चल समारोह में शहर से सेगांव की और से बड़वानी जिले की और रवाना हुई। इस दौरान ऊन, तलकपुरा, बिलवा में ग्रामीणजनों ने जबलपुर और पंधाना की माटी के कलश का पूजन अर्चन किया गया।

न्यूज़ एसीपी नेटवर्क पर बलदेव चौरे की खास खबर