भव्य सरकारी भवन अब बन गए खंडहर
*भव्य सरकारी भवन अब बन गए खंडहर
मध्यप्रदेश शासन  तकनीकी शिक्षा एवम कौशल विकास विभाग की दशा किसी वीराने से कम नहीं घोड़ाडोंगरी शहर से थोड़ी दूर तहसील पहुंच मार्ग पर वर्षों पहले मध्यप्रदेश शासन की ओर से तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकाश विभाग निर्माण किया गया एवं शासन के लाखों रुपए का स्टीमेट से इस कौशल विभाग का भव्य निर्माण हुआ पहले यहां पर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर एवं वेल्डर सेक्टर की परीक्षार्थियों को प्रवेश देकर ट्रेनिंग दी जाती थी मगर आज की स्थिति में यह शासन की नजर में खंडहर बन करके रह गया आज तक लाखों रुपया घोड़ाडोंगरी परिषद क्षेत्र में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कई नए निर्माण कार्यों में खर्च हो रहा है मगर इस भव्य निर्माण हुए इस भवन का घोड़ाडोंगरी परिषद की ओर से कोई उचित कार्यालय यहां पर नहीं खोल पाए चारों तरफ से जंगली कचरे से यह भरा हुआ दिख रहा है ना ही इसकी देखभाल हो पाए रही है ना इसको किसी सरकारी काम में लिया जा रहा है यह मुख्य मार्ग से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है वही रोड ऊपर चढ़कर तहसील कार्यालय पहुंचता है इस मार्ग पर इतना भव्य भवन कचरे के ढेर जैसा प्रतीत होता है  सरकार एवं प्रशासन से क्षेत्रवासियों ने इस भवन को किसी भी सरकारी कार्यालय खोलने की गुजारिश की ताकि और कहीं सरकारी कार्यालय खोलने के लिए व्यर्थ सरकार का पैसा और समय बर्बाद ना हो सके 
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार