दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त, 9 स्थानों पर पकड़ी विद्युत चोरी
*दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त, 9 स्थानों पर पकड़ी विद्युत चोरी*
उपभोक्ता और गैर उपभोक्ताओं द्वारा घरेलू एवं कृषि श्रेणी में की जा रही थी विद्युत चोरी, 4 लाख रूपए का जुर्माना लगाया


बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बाड़मेर, 24 नवंबर।
बाड़मेर डिस्काॅम की विभिन्न टीमों द्वारा बुधवार को विद्युत चोरो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर 9 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ कर करीब 4 लाख रूपए का जुमार्ना लगाया गया। इसमें उपभोक्ता और गैर उपभोक्ता द्वारा घरेलू एवं श्रेणी कृषि श्रेणी में विद्युत चोरी की जा रही थी। 
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि मंगलवार को मुख्य अभियंता (बाड़ जोन) बाड़मेर डाॅ. संजय वाजपेयी द्वारा दिए गए निर्देश एवं प्रबंध निदेशक जोधपुर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में बुधवार को 9 स्थानों पर विद्युत चोरो के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसमें सहायक अभियंता सेड़वा हिमांशु वर्मा मय विद्युत चोरी निरोधक थाना के साथ मिलकर बचावल गांव निवासी पुरखाराम पुत्र लालाराम द्वारा खेत में स्थित 11 केवी लाईन में अंकुड़िये लगाकर झाड़िया में अवैध ट्रांसफाॅर्मर छुपाकर विद्युत चोर कर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर अवैध ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर उसके खिलाफ 92050 रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार टीम द्वारा बचावल गांव में ही बाॅर्डर फ्लड लाईट की 11 केवी लाईन में अंकुड़िया लगाकर अवैध माॅडिफाईड ट्रांसफाॅर्मर के जरिए कृषि कार्य करते हुए पाया गया। इस पर ट्रांसफाॅर्मर जब्त कर उसके खिलाफ 1.27 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। 
अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर दूर्गाराम चौधरी एवं सहायक अभियंता (सतर्कता) जोधपुर डिस्काॅम, बाड़मेर के.के. वैष्णव, मय टीम ने शहर के दानजी की होदी निवासी लक्ष्मणसिंह पुत्र शंकरसिंह सर्विस लाईन में कट लगाकर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर सतर्कता जांच की कार्यवाही करते कर उनके खिलाफ 17 हजार रूपए जुर्माना लगाया गया। 
सहायक अभियंता (पवस) जोधपुर डिस्काॅम पादरू भुपेन्द्रसिंह द्वारा मिठौड़ा गांव में कार्यवाही करते हुए लुम्बाराम पुत्र बुधाराम माली द्वारा विद्युत चोरी कर कृषि कार्य करते हुए पाए जाने पर 65857 रूपए एवं दीपाराम पुत्र हंजाराम माली के यहां पर विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर 19034 रूपए का जुर्माना लगाया गया। 
इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण धीरज खत्री मय टीम द्वारा गांव गुड़ीसर में सतर्कता जांच की कार्यवाही करते हुए चार स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। इसमे  उपभोक्ता भगाराम पुत्र आसूराम द्वारा सर्विस लाईन में कट लगाकर बिजली चोरी करने पर उनके खिलाफ 8 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। इसी क्रम में गैर उपभोक्ता रमेश कुमार पुत्र करनाराम द्वारा विद्युत चोरी करने पर 8 हजार रूपए, उपभोक्ता बुंगा पुत्र हंसा के खिलाफ 10 हजार रूपए एवं गैर उपभोक्ता प्रेम पुत्र धारू द्वारा बिजली चोरी करने पर उनके विरूद्ध 6 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। 
इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता सिवाना हनुमानाराम चौधरी द्वारा महिलावास गांव में सिंगल फेज सप्लाई लाईन में अंकुड़िये डालकर चोरी कर कृषि कार्य करने पर कार्यवाही कर सतर्कता जांच की कार्यवाही कर करीब जुर्माना लगाया गया।