सतना के 4 पटवारी निलंबित
*सतना के 4 पटवारी निलंबित*

सतना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने भू अभिलेख सुधार कार्य मे उदासीनता और लापरवाही बरतने पर जिले मे चार पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
राजस्व अधिकारियों की बैठक मे शुक्रवार को कलेक्टर ने भू अभिलेख सुधार अभियान के कार्यो की समीक्षा के बाद शून्य प्रगति और कार्य शुरू नहीं करने वाले पटवारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।जिनमे तहसील नागौद के सिंहपुर पटवारी रण बहादुर सिंह, बिरसिंहपुर तहसील के नयागांव पटवारी राजेंद्र कुमार मिश्रा, रामपुर बघेलान तहसील के देवमऊ दल दल के पटवारी मुकेश कुमार सतनामी, और मैहर तहसील के झूकेही के पटवारी दादूलाल मवासी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया