यातायात माह नवंबर 2021 के कार्यक्रम के तहत

 कौशांबी की खबरें


यातायात माह नवंबर 2021 के कार्यक्रम के तहत



 पुलिस अधीक्षक कौशांबी महोदय के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27-11-2021 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद पांडे इंटर कॉलेज, मंझनपुर, कौशांबी में यातायात जागरूकता संगोष्ठी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के दौरान यातायात निरीक्षक रविंद्र त्रिपाठी हेड कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह सहित यातायात पुलिस टीम एवम कॉलेज के उप प्रधानाचार्य श्री शैलेश मिश्रा सहित स्कूल के अध्यापक गण तथा प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।संगोष्ठी में यातायात निरीक्षक द्वारा छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों से जागरूक करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के नए प्रावधानों से अवगत कराया गया तथा सड़क पर लगे संकेतकों व यातायात चिन्हों की जानकारी एवं उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। दैनिक जीवन में सफर के दौरान सड़कों पर अनुशासित रहने, आवश्यक सावधानियों को बरतने तथा युवा वर्ग द्वारा अक्सर की जाने वाली गलतियों से अवगत कराया गया। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद किए जाने एवं गुड सेमटेरियन बनने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया तथा समाज में उनकी उपयोगिता एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया । कॉलेज के उप प्रधानाचार्य श्री शैलेश मिश्र द्वारा अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से नियमों की जानकारी के साथ ही समाज में जागरूकता फैलाए जाने तथा स्वयं उनका अनुसरण किए जाने की अपील की गई ।छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात की नियमों की दैनिक जीवन में उपयोगिता के विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता तथा प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए तथा यातायात निरीक्षक से प्रश्न भी पूछे।

 प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में आज जनपद के मुख्य चौराहों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 121 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया तथा मौके पर 06 वाहन चालकों से ₹3000 का जुर्माना वसूल किया गया तथा यातायात नियमों की जानकारी दी गई।


यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट