पुलिस ने 2 आरोपियो को बिना लाइसेंस के अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने 2 आरोपियो को बिना लाइसेंस के अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार 

आरोपियों से 4 देशी पिस्तौल व 2 जिन्दा कारतुस किए बरामद 


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16 नवंबर को सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने शहर दादरी में महेन्द्रगढ चुंगी पर रैड करके 1 नौजवान लडके को अवैध हथियार सहित काबु किया गया । आरोपी की पहचान रोहित उर्फ काली पुत्र संजय वासी वार्ड न 11 बाल्मिकी बस्ती दादरी के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 1 देशी पिस्तौल, 1 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया । आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई। वहीं दूसरी तरफ सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस की टीम ने दिनांक 16 नवंबर को रेलवे स्टेशन पातुवास के पास रैड करके 1 व्यक्ति को अवैध हथियारों सहित काबु किया गया । आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र होशियार सिहँ वासी सेहलंगा जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से 3 देशी पिस्तौल व 1 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया । आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियिम के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई।