कैट के नेतृत्व में व्यापारियों का हल्ला बोल प्रदर्शन अमेजॉन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग टेक्सटाइल और फुटवियर पर 12% जीएसटी नोटिफिकेशन वापस ले सरकार

 सतना। कैट के नेतृत्व में व्यापारियों का हल्ला बोल प्रदर्शन अमेजॉन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग टेक्सटाइल और फुटवियर पर 12% जीएसटी नोटिफिकेशन वापस ले सरकार


- पवन

देश के व्यापारियों की शीर्ष संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स 'कैट' द्वारा 3 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत आज दिनांक 24 नवम्बर 2021 को प्रातः 11:00 से पन्नीलाल चौक में हल्ला बोल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैट जिला अध्यक्ष पवन मलिक ने बताया कि पुलवामा हमले में शामिल अमेजॉन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने, अमेजॉन के ई कामर्स पोर्टल के ज़रिए गाँजा की बिक्री करने वाले अमेजॉन के अधिकारियों सहित सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, एवं टेक्सटाइल और फुटवियर पर 12 % जीएसटी कर का नोटिफिकेशन अविलंब वापिस लिए जाने की मांग को लेकर जिले की डेढ़ दर्जन प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार बी.के. मिश्रा को सौंपा व्यापारी संस्थाओं का समर्थन पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ, रेडीमेड वस्त्र व्यापारी संघ, एग्रीकल्चर मर्चेंट एसोसिएशन, शू एसोसिएशन, फुटवियर होलसेल एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ, सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, पालिका बाजार व्यापारी संघ, प्रिंटर्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक सेलर्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन, उचेहरा व्यापारी संघ, ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ, श्रीलाल बहादुर शास्त्री व्यापारी संघ, मोबाइल एसोसिएशन, स्टेशनरी विक्रेता संघ, फर्नीचर एसोसिएशन, आदि संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों ने आंदोलन में शामिल होकर कैट को समर्थन प्रदान किया है। यह रहे उपस्थित*

चंद्रशेखर अग्रवाल, पवन मलिक, मनोहर बाधवानी, पवन ताम्रकार, राजेश अग्रवाल, नवीन गुप्ता, सुधीर आहुजा, विपुल हांडा, मथुरा प्रसाद गुप्ता, अशोक बाधवानी, सुरेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, रूपेश वलेचा, घनश्याम सोनी, सचिन जैन, गोविंन्द छावड़िया, ओम प्रकाश केशरवानी, जे पी शर्मा, बिहारी मंघनानी, तंज़ीम अख्तर, मनोहर सुगानी, दीपक धनवानी, अमित भावनानी, मनीष सोनी, जसविंदर सिंह भाटिया बब्बल, अजय कलवानी, राजेश अग्रवाल (पैकेजिंग), हिमांशु अरोरा, अनिल जौहरानी, उमेश सोनी, पंकज मनवानी, प्रकाश नागदेव, लक्ष्मी चंद खटवानी, भुनेश्वर राजपाल, संजीव वलेचा, जय अग्रवाल, आशीष चौरसिया, कैलाश ठारवानी, अमन जायसवाल, मनीष अग्रवाल, साग़र अग्रवाल, आदि प्रमुख व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया