*सीएचओ उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही निवास करें*
*कार्ययोजना तैयार कर जिला अस्पताल का करें कायाकल्प*
*जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित*
जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूत बनाया जाए। सभी सीएचओ उप स्वास्थ्य केंद्र पर ही निवास करें ताकि ग्रामीणों को 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सके। कार्ययोजना तैयार कर जिला अस्पताल का कायाकल्प करें। 25 दिसंबर तक शत प्रतिशत नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा नियमित टीकाकरण, गर्भवती माताओं के पंजीयन , स्वास्थ्य अधोसंरचना, कोविड 19 टीकाकरण अभियान, आयुष्मान योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रसूति सहायता योजना आदि स्वास्थ्य मूलक योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के प्रत्येक 10 किलोमीटर के क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर एक डिलीवरी प्वाइंट बनाया जाए और वहां प्रसव के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी सीएचओ को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं उनकी सांसों का सम्मेलन आयोजित कर उन्हें इन डिलीवरी केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाए और उन्हें इन केंद्रों पर डिलीवरी के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर ने समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वें अनिवार्य रूप से गर्भवती महिलाओं का प्रथम त्रैमासिक परीक्षण किया जाना सुनिश्चित कराएं। ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनका हीमोग्लोबिन 7 से कम है, उनका आगमी एक माह में आवश्यकतानुसार ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाए । हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका सुरक्षित प्रसव किया जाना सुनिश्चित कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एवं परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एएनएम और सुपरवाइजर के साथ संयुक्त बैठक आयोजित कर गर्भवती महिलाओं के एएनसी पंजीयन , नियमित टीकाकरण की समीक्षा करें। साथ ही अति गंभीर एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के पोषण , गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज, आयरन टेबलेट वितरण की समीक्षा की जाना सुनिश्चित करें । नगरीय क्षेत्र इटारसी एवं होशंगाबाद में यह समीक्षा संबंधित सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा की जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को समय पर भुगतान किया जाना सुनिश्चित कराएं। गर्भवती महिलाओ के आवश्यक दस्तावेज संबंधी कमियों को शीघ्र दूर कर उन्हे शीघ्र पोर्टल पर अपडेट किया जाए। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों एवं कुपोषित बच्चों को विशेष अभियान चलाकर सामान्य श्रेणी में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया कि लाडली लक्ष्मी योजना के लंबित प्रकरणों को आगमी 15 दिनों में पंजीयन कराना सुनिश्चित ताकि उनके प्रकरण स्वीकृत किए जा सके। कोई भी पात्र बालिका लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ से वंचित न हो यह सुनिश्चित करें। बैठक में राज्य समन्वयक वंदना दत्त द्वारा इंट्रीगेटेड हेल्थ प्लेटफार्म पर कोविड, मलेरिया, डेंगू आदि गंभीर बीमारियों के मॉनिटरिंग सिस्टम के बारे पीपीटी माध्यम से जानकारी दी गई।
बैठक में सीएमएचओ डॉ प्रदीप मोजेस, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ललित डेहरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड सहित सभी बीएमओ एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।