रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल - सरोवर नगरी नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में एक पर्यटक गहरी खाई में गिर जाने से घायल हो गया।
यहाँ बता देपर्यटकों के वाहन संख्या-UK 06-AE 6068 (ऑल्टो कार 800) नैनीताल से हल्द्वानी जा रही थी।
हनुमान गढ़ मंदिर नैनीताल हल्द्वानी मार्ग के पास खाली स्थान देखकर कार में बैठे व्यक्ति लघुशंका करने हेतु रुक गए।
जिसमे एक व्यक्ति डब्बू गुप्ता, पुत्र राजाराम गुप्ता, उम्र 48 वर्ष निवासी सिरोली, जिला बरेली टॉयलेट करते समय पैर फिसलने से नीचे लुढ़कते हुए गहरी खाई में गिर गया और गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में पुलिस बल आपदा राहत उपकरणों सहित पहुंचकर रस्से एवं स्ट्रेचर की मदद से तल्लीताल थाना पुलिस, Sdrf टीम नैनीताल एवं स्थानीय लोगों की मदद से गहरी खाई में गिरे उक्त व्यक्ति को सकुशल निकालकर राजकीय अस्पताल बीड़ी पाड़े अस्पताल भिजवाया गया।
जहां उक्त व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।