पी.जी. कॉलेज खरगोन में मतदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

 

पी.जी. कॉलेज खरगोन में मतदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
-


खरगौन | 
   जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पीजी कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मतदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने कहा कि गूगल मीट एप्लीकेशन के माध्यम से भीकनगांव एवं बड़वाह महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस ऑनलाइन कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नवीन मतदाताओं को वोटर आईडी बनवाने और मतदान के लिए प्रेरित करना था।
   कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. गणेश पाटिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं का यह दायित्व है कि वह स्वयं भी मतदान करें और अपने आसपास के परिवेश में सभी लोगों को स्वस्थ एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। डॉ. पाटिल ने आगे कहा कि वर्ष 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा सिंह पाटिल द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई थी। जिसके माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. तुषार जाधव ने कहा कि हमारे सतत प्रयास से ही मतदान जागरूकता कार्यक्रम सफल हो पाएंगे जिसमें युवाओं से महत्वपूर्ण भूमिका की अपेक्षा है।
   भीकनगांव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चौहान ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा अन्य जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का आभार प्रो. गिरीश शिव द्वारा किया गया एवं प्रतिवेदन व तथ्य संकलन का कार्य प्रो. संदीप बिरला द्वारा पूर्ण किया गया। ऑनलाइन कार्यशाला में महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।