रिपोर्ट ललित सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।-सरोवर नगरी नैनीताल के डॉ. रघुनन्दन सिंह टोलिया प्रशासनिक अकादमी में नव नियुक्त परिवीक्षाधीन अर्थ एंव संख्याधिकारियों का आज से 31 अक्टूबर तक एक माह का प्रशिक्षण कोर्स प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर आयुक्त कुमायूॅ मण्डल प्रकाश चन्द्र द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कोडिनेटर पूनम पाठक की देख-रेख में संचालित हुआ।
उद्घाटन सत्र में उपनिदेशक अर्थ एंव संख्या कुमाऊॅ मण्डल राजेन्द्र तिवारी, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी एलएम जोशी के साथ परिवीक्षाधीन अर्थ एंव संख्याधिकारी मौजूद थे।