सतना। एन सी आर बी दिल्ली में आयोजित आल इंडिया फिंगर प्रिंट डायरेक्टर कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश जिला सतना में 2019 में हुए बहुचर्चित चित्रकूट बच्चों के अपहरण एवं हत्या के केस ने पाया प्रथम स्थान आरोपियों के अंगुल चिन्ह का मिलान घटनास्थल से प्राप्त अंगुल से किया गया था जिसके आधार पर आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी गयी थी आज दिनाक 29.10.21 को देश भर से सर्वोच्च केस जिनमे फिंगरप्रिंट विज्ञान का उपयोग किया गया था का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया गया । मध्यप्रदेश से इस केस चुनाव किया गया था जिसकी प्रस्तुति निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल जिला रीवा एवं उप निरीक्षक अजीत सिंह जिला सतना के द्वारा किया गया । निर्णयकर्ताओं द्वारा इस केस को प्रथम पुरस्कार दिया गया तथा पुरुस्कार स्वरूप 10000 की राशि दोनों विशेषज्ञों को दी जाएगी ।
अंगुल चिन्ह मिलान संबंधी विशेषज्ञ मत - निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल रीवा के द्वारा दिया गया । घटनास्थल का निरीक्षण एवं चांस प्रिंट लिफ्ट - उप निरीक्षक अजीत सिंह अंगुल चिन्ह प्रभारी सतना के द्वारा किया गया था।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया