*चरवा थाना क्षेत्र के कठरा गांव के बाहर शनिवार रात बाइक सवार युवक को तमंचे की नोक पर बदमाशों ने लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पेंटर ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है । घटना को लेकर इलाके में दहशत फैली हुई है*।
*कठरा गांव निवासी सिपाही लाल प्रजापति किसानी करता है। उसका 26 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार प्रजापति पेंटर का काम करता है। शनिवार को वह काम करने प्रयागराज गया हुआ था। वहां पर काम निपटाने के बाद वह बाइक से घर के लिए आ रहा था। रात आठ बजे के करीब वह जैसे ही गांव के समीप पहुंचा । इसी दौरान बाइक पर सवार दो* *बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने ओवरटेक कर मुकेश को रोक लिया। उसके बाद तमंचा सटा कर उसके पास मौजूद सात हजार रुपया नकद समेत मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर हमलावरों ने तमंचे की बट से उसकी पिटाई कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मुकेश कुमार ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी दी। जानकारी होने के बाद पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया*।
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट