इटारसी तहसील के नजदीकी ग्राम पीपल ढाना घर में घुसकर एक परिवार पर 4 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया । पथरोटा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, रात 12:00 बजे एस आई ने फरियादी संतोष यादव की ओर से गांव के चार लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया , 4 आरोपीयों के नाम नीलू प्रजापति, हेमू ,रामभरोस मनोज प्रजापति, रामाधार यादव है ।
होशंगाबाद जिले में बेखौफ अपराधी,दहशत में जनसामान्य