24 घंटे में लूट कांड का पर्दाफाश किया
24 घंटे में लूट कांड का पर्दाफाश किया एसपी और उनकी टीम ने होशंगाबाद में कल दिनदहाड़े पिस्टर और चाकू की नोक पर लूट का अंजाम देने वाले आरोपी का पर्दाफाश हो गया है एसपी गुरु करण सिंह ने अपने एक्सपर्ट टीम ने पर्दाफाश कर दिया है अपराधी रायपुरके बताए जा रहे हैं आरोपियों के नाम भूरा उर्फ विक्की पासी एवं इरफान बुर्का फारुख खान बताए जा रहे हैं जो लूटा हुई वह शांति नगर की घटना थी