लोकसभा उप निर्वाचन 2021- मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ‘‘लोकतंत्र का महोत्सव‘‘ आज

 

लोकसभा उप निर्वाचन 2021- मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ‘‘लोकतंत्र का महोत्सव‘‘ आज
-


बुरहानपुर
    मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिये नाना प्रकार से प्रयास किये जा रहें हैं। जिले का प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महा पर्व में सहभागिता करें। ‘‘लोकतंत्र को सशक्त करेंगा-हर मतदाता वोट करेगा‘‘ की तर्ज पर दीप प्रज्जवलित कर मतदाताओं को मतदान की शपथ एवं मतदान दिवस की जानकारी एवं समय से अवगत कराकर वोट जरूर करें की अपील की जा रही हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक रंगोली एवं दीप प्रज्जवलित कर अपने मताधिकार का प्रयोग के लिये निरंतर प्रेरित किया जा रहा हैं।