बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़)
बराड़ा, 22 सितंबर हरियाणा सरकार द्वारा धान की खरीद 25 तारीख से आरंभ करने की घोषणा के बावजूद अभी तक इसकी अधिकारिक सूचना जारी न होने से आढ़ती, किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थानीय अनाज मंडी में मेरी फसल मेरा ब्यौरा में अभी तक 5286 किसानों द्वारा 26595 हेक्टेयर क्षेत्र का पंजीकरण करवाया जा चुका है ।बराड़ा तथा इसके अधिनस्थ उप केंद्र उगाला तथा सरदाहेड़ी में लगभग एक पखवाड़े पूर्व धान की आवक आरंभ हो चुकी है। जिसके चलते अब तक 37000 क्विंटल विक्रय हेतु धान मंडियों में पहुंच चुका है ।मंडी में पहुंचने वाले धान को सुखाकर तथा अच्छी प्रकार साफ-सफाई के उपरांत सहेज कर रखा जा रहा है व खरीद आरंभ होने की तिथि का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच मानसून वर्षा काल लंबा खींचने के कारण मौसम परिवर्तनशील चल रहा है जिसके चलते मंडी में पड़ा धान आंशिक रूप से भीग रहा है जिसे बचाने के लिए प्रशासन, आढ़ती तथा किसान हरसंभव उपाय करने में जुटे हुए हैं।
सरकार सभी पंजीकृत कृषकों की समस्त उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।-
राज्य सरकार की खरीद नीति के अनुसार ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने की घोषणा की गई है ।गत खरीफ मौसम में बराड़ा तथा इसके अधीनस्थ केंद्रों पर कुल 9 लाख 79 हज़ार क्विंटल धान की खरीद की गई थी परंतु इस बार पर्याप्त वर्षा तथा मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के चलते धान का औसत उत्पादन प्रति एकड़ 30 क्विंटल की अपेक्षा अधिक होने की संभावना है। सरकारी घोषणा के अनुसार इस बार 17% तक नमी वाले धान की उन्नत क़िस्म को 1960 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ख़रीद की जाएगी। मंडी सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि किसानों को फसल को अच्छी प्रकार सुखाकर, तय समय सीमा प्रातः 6:00 से सायं 6:00 बजे तक के बीच, अच्छी प्रकार साफ करके लाने की अपील के साथ आढ़तियों को धान की सुरक्षा, नमी मापक यंत्र, बारदाना त्तिरपाल तथा अन्य उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।
किसानों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगीः- जसबीर सिंह।
अनाज मंडी सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि चालू खरीफ मौसम में किसानों को किसी भी प्रकार की धान बेचने में कठिनाई न आए इसके लिए सड़कों की मरम्मत , बिजली आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि सुविधाओं के साथ-साथ मंडी के तीनों गेटों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था तथा किसान सहायता केंद्र खोलने के व्यवस्था की गई है । अनाज मंडी में कोरोना नियमों के अनुपालन के साथ-साफ- सफाई के लिए प्रतिदिन नियमित सफाई व कबाड़ के तुरंत निपटान हेतु आवश्यक प्रबंध किए गए हैं । गेट पास व अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया को तुरंत निपटाने के लिए विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अतिरिक्त 12 सक्षम कर्मचारियों की सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी । किसानों आढ़तियों की हर समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा ।जिसके लिए अधिकारी 24 x 7 समय के दौरान निरंतर स्टाफ व अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। किसान भाई किसी भी समस्या के लिए सचिव, विपणन समिति कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
वर्जनः-
सरकार को फसल पकने तथा मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के मद्देनजर धान की खरीद शीघ्र आरंभ करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आढ़ती की कमीशन व किसान की फसल के मूल्य का सामयिक भुगतान सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ धान की नमी की मात्रा 17% से को बढ़ाकर 20 % करने पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।:-
सरदार कवरजीत सिंह विर्क, प्रधान आढ़ती संघ, अनाज मंडी बराड़ा।