लायंस क्लब कपल ने यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण किया

 लायंस क्लब  कपल  ने  यात्री  प्रतिक्षालय  का निर्माण किया 


 इटारसी   लायंस क्लब कपल के तत्वाधान में  सत्र 2020 -21 की कार्यकारिणी के द्वारा मुक्ति धाम के समीप, तरोंदा न्यू यार्ड रोड पर एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया गया।    क्लब अध्यक्ष ला. डॉ अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में  मुख्य अतिथि के रूप में शहर के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा जी, एवं 2018-19 के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF ला. अनिल झा जी के द्वारा उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

क्लब कोषाध्यक्ष  हरीश अग्रवाल जी ने अपने पिताजी स्व. श्री जगदीश चंद्र अग्रवाल बंदरिया वाले की स्मृति में एक चेयर का प्रदान किया गया ।क्लब सचिव ला. डॉ राकेश बत्रा के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।समारोह में वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए यह प्रण लिया गया कि लायंस क्लब कपल समाज एवं मानव सेवा के लिए निर्स्वार्थ भाव से हर विपदा में मदद के लिये प्रयासरत रहेगा।

समारोह में विशेष तौर पर जगदीश मालवीय जी, जयकिशोर  चौधरी जी,  ला.अंशु अग्रवाल, ला.अलका अग्रवाल, ला.श्रद्धा अग्रवाल ला. विनीता बड़कुर ला डॉ. रविन्द्र गुप्ता, ला. अभय दुबे, ला. डॉ. विजयंत बड़कुर, ला. चंदा गौर, ला. शिल्पी सराठे, ला. अल्पेश मोर, ला. लोकेश साहू, ला. सुनील सराठे, ला. कुंदन गौर उपस्थित थे।