वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर चाणक्य न्यूज इंडिया ने लिया जायजा वैक्सीन सेंटरों का*
//पन्ना मध्य प्रदेश//
*वैक्सीनेशन महा अभियान को लेकर चाणक्य न्यूज इंडिया ने लिया जायजा वैक्सीन सेंटरों का*

.पन्ना गुनौर//  सरकार के द्वारा चलाए जा रहे  वैक्सीनेशन महा अभियान में ग्राम पंचायत बेली की प्रा.शाला एवं हिनौती प्रा. शाला के टीका कारण सेंटर का  अवलोकन किया गया देखकर लग रहा है कि प्रथम डोज का टीकाकरण अपने अंतिम पड़ाव पर है जबकि दूसरे डोज को लेकर जैसे-जैसे लोगों का समय पूर्ण होता जा रहा है वैक्सीनेशन लगातार प्रभावीं है एक बार चाणक्य न्यूज़ की सभी देश वासियों से अपील है की शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं अपने और अपने परिवार को समाज को राष्ट्र के प्रति एक समझदार नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाए।

बुद्ध प्रकाश मिश्रा  न्यूज़ रिपोर्टर