सीआईडी,सी.एम.फ्लाईंग व स्वास्थ्य की संयुक्त टीम ने सिगरेट फैक्टरी पर की छापेमारी। भारी मात्रा में तम्बाकू,फिल्टर और अन्य सामान बरामद।
हरियाणा जिला अंबाला के इंडस्ट्रीज एरिया साहा
अम्बाला/साहा:- (जयबीर राणा थंबड़)शुक्रवार शाम को साहा के इन्डस्ट्रीज एरिया में प्लाट न 249 में बन्द गेट व गुपचुप तरीके से चलाई जा रही सिगरेट की फैक्टरी पर सीआईडी व सी.एम.फ्लाईंग टीम ने छापेमारी की।फैक्टरी पर काले रंग का गेट लगा था और फैक्टरी के बाहर कोई नाम या अन्य डिटेल नहीं लिखी गई थी।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से राजेन्द्र राय एस.एम.ओ.अम्बाला भी अपनी टीम के साथ मौजूद थे। छापेमारी देररात तक चली और छापेमारी के दौरान सीआईडी,सी.एम.फ्लाईंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फैक्टरी से सिगरेट की डिब्बियां,7 थैलों में करीब 156 किलो ग्राम तम्बाकू,भारी मात्रा में फिल्टर बरामद किए। छापेमारी फैक्टरी में 5 नौकर मिले और सिगरेट बनाने की 5 मशीनें लगी मिली। एक नौकर जितेन्द्र कुमार वासी उत्तरप्रदेश ने बताया कि फैक्टरी के मालिक संदीप टण्डल वासी जालन्धर पंजाब हैं। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके पास फैक्टरी सम्बधी कोई कागजात नहीं हैं।कागजात फैक्टरी मालिक के पास हैं। फैक्टरी मालिक देररात्रि तक फैक्टरी में नहीं पहुंचें और कोई भी फैक्टरी सम्बधी दस्तावेज नहीं दिखा सके।मौका से टीम को दो डिब्बी विन नाम की सिगरेट की भी मिली। जिस पर तम्बाकू प्रोडक्ट पर छपने वाली चेतावनी वाली फोटो भी नहीं थी।जिससे प्रतीत होता है कि फैक्टरी में अवैध सिगरेट बनाई जा रही थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि इस रेड से पहले फैक्टरी संचालकों द्वारा तैयार किया हुआ माल फैक्टरी से निकाल दिया गया।टीम द्वारा फैक्टरी से बरामद सिगरेट की डिब्बियों,7 थैलो में 156 किलो ग्राम तम्बाकू,करीब 2800 सिगरेट फिल्टरों को सील करके मौका पर पहुंचें थाना प्रबन्धक साहा के हवाले किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तम्बाकू के सैम्पल भी लिए गए।इसके साथ सिगरेट बनाने की मशीनों को सुरक्षित रखने लिए फैक्टरी को भी सील किया गया।सीआईडी,सी.एम.फ्लाईंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा कार्यवाही करने के दौरान अन्तिम समय पर फैक्टरी संचालकों की तरफ से एडवोकेट जितेन्द्र कुमार मौका पर पहुंचें।जिन्होने कहा कि यह फैक्टरी वैध है। उनको टीम द्वारा फैक्टरी सम्बधी कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वह बोले कि कागजात अभी नहीं हैं वह कागजात कल पेश कर सकते है। संयुक्त टीम की कार्यवाही पर थाना साहा पुलिस द्वारा फैक्टरी मालिक के खिलाफ मुकदमा न 209 दिनांक 24.09.2021 धारा 7 कोटपा एक्ट दर्ज कर लिया गया है। सी.आई.डी.,सी.एम.फ्लाईंग अम्बाला की टीम में संजीव कुमार इन्चार्ज सी.आई.डी.अम्बाला,एस.आई.गुरचरण सिंह,एस.आई.शीशपाल,एस.आई.कुलविन्द्र सिंह,ए.एस.आई.हितेन्द्र सिंह,ए.एस.आई अनिल कुमार,ए.एस.आई.सुखविन्द्र सिंह,मु.सि.राजेश कुमार,मु.सि.नरीन कुमार,मु.सि.सुभाष मौजूद थे।