व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाये रखने तथा स्वच्छता के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)
चरखी दादरी- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संदीप खिरवार ने शुक्रवार को बाढडा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के रिकार्ड की फाइलों को खोलकर गहनता से अवलोकन करने के साथ ही कार्य करने में जो प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं उसकी विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और थाना बाढडा की सबसे पुरानी प्रथम सुचना रिपोर्ट को भी चैक किया । पुलिस थाने के निरीक्षण के दौरान लम्बित फाइलों और केसों की स्टेटस रिपोर्ट को लेकर प्रबन्धक थाना व अनुसन्धानकर्ताओं से पुछताछ करते हुए उचित दिशा- निर्देश दिये तथा जनता से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये । थाना में महिला हेल्प डेस्क, आँपरेटर रुम, मोहर रुम, रिपोर्टिंग रुम व मालखाने का निरीक्षण किया । थाना में खड़ वाहनों व विसरा की मदों का जल्द से जल्द निपटारा करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिये । निरीक्षण के दौराण व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लेते हुए उनकी साफ-सफाई व स्वच्छता के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । थाने की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि थाने का रिकार्ड दुरुस्त है । लेकिन संभावनाएँ कभी खत्म नहीं होती हैं । इस अवसर पर निरीक्षण के पश्चात थाना परिसर में ही पर्यावरण स्वच्छता का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान एडीजीपी श्री संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री अजीत शेखावत द्वारा अलग-अलग तरह के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी, श्री अजीत शेखावत, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जोगेन्द्र सिहँ, उप पुलिस अधीक्षक बाढडा देशऱाज सिहँ, प्रबंधक थाना बाढडा व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।