हंडिया तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र के किसानों की फसल की जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने मांगरोल गांव के किसान जय नारायण धनगर से फोन पर जानकारी ली और पूछा कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत किसानों के खेत में बुवाई हुई सोयाबीन उड़द और अन्य प्रकार की फसलें खराब पानी की बजह से खराब तो नहीं हो रही है इसके बाद कृषि मंत्री ने क्षेत्र की जानकारी लेते हुए कहा कि पिछले दिनों सालाखेड़ी काकड़दा चिराखान जोगा में किसानों को निशुल्क मक्का एवं मिर्च के बीज वितरण किए गए थे उन किसानों से भी चर्चा करे और जानकारी लेना कि किस प्रकार की फसल लगी है और यह सब जानकारी मुझे देना यदि किसी प्रकार की फसलें में नुकसान हो रहा है तो मैं कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम को भेजकर मौका मुआयना कराने की बात कही
कृषि मंत्री जाना तहसील क्षेत्र की किसानी का हाल
हंडिया तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र के किसानों की फसल की जानकारी क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने मांगरोल गांव के किसान जय नारायण धनगर से फोन पर जानकारी ली और पूछा कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत किसानों के खेत में बुवाई हुई सोयाबीन उड़द और अन्य प्रकार की फसलें खराब पानी की बजह से खराब तो नहीं हो रही है इसके बाद कृषि मंत्री ने क्षेत्र की जानकारी लेते हुए कहा कि पिछले दिनों सालाखेड़ी काकड़दा चिराखान जोगा में किसानों को निशुल्क मक्का एवं मिर्च के बीज वितरण किए गए थे उन किसानों से भी चर्चा करे और जानकारी लेना कि किस प्रकार की फसल लगी है और यह सब जानकारी मुझे देना यदि किसी प्रकार की फसलें में नुकसान हो रहा है तो मैं कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम को भेजकर मौका मुआयना कराने की बात कही