जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम श्रेयांस मैरिज लॉन में संपन्न

 


जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम श्रेयांस मैरिज लॉन में संपन्न
अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले और एनसीसी- एनएसएस कैडेट्स के साथ जनजागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों को किया जागरूक


छिन्दवाड़ा | 
     प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के दिशा–निर्देशन में डेंगू पर नियंत्रण के लिये आज से जिले भर में “डेंगू पर प्रहार“ अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर की अध्यक्षता में छोटा तालाब छिन्दवाड़ा स्थित श्रेयांस मैरिज लॉन में संपन्न हुआ, जहां से प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले और एनसीसी-एनएसएस कैडेट्स के साथ जनजागरूकता रैली निकालकर जिला स्तर पर अभियान की शुरूआत की।

      “डेंगू पर प्रहार“ अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला पंचायत प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती ठाकुर ने अभियान की सफलता के लिये जिले भर में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया और डेंगू से बचाव के लिये जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की भी साफ–सफाई और स्वच्छता में सहयोग की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि विगत एक–दो वर्षों से लगातार हम चुनौतियां का सामना कर रहें हैं और आप सभी के सहयोग से उन चुनौतियों का डटकर सामना करते हुये उन्हें हराने में सफलता प्राप्त कर पा रहे हैं। अब हमारे सामने डेंगू को फैलने से रोकने की चुनौती है। आप सभी के सहयोग और लगातार जनजागरूकता द्वारा हम इस चुनौती को भी हराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सामान्यत: सितंबर माह में बारिश के बाद डेंगू के लार्वा पनपने के लिये अनुकूल वातावरण होता है, लेकिन इस वर्ष बारिश की अनियमितता के कारण डेंगू संक्रमण की पहली लहर का सामना पहले ही करना पडा है, लेकिन अच्छी बात है कि पॉजीटिव पाये गये ज्यादातर लोग बिना हॉस्पिटलाईज्ड हुये स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही डेंगू के मरीजों के उपचार की व्यवस्था भी जिले में उपलब्ध है जिसके लिये जिला अस्पताल में अलग से 20 बेड्स का एक वॉर्ड बनाया गया है और डेंगू के उपचार के लिये ब्लड प्लेटलेट्स की आवश्यकता की पूर्ति हेतू ब्लड सेपेरेशन यूनिट भी जिले में उपलब्ध है। इसके लिये जिले के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि डेंगू से बचाव के लिये फुल बांह के कपडे पहनें, घरों व आस– पडोस में पानी जमा नहीं होने दें, साफ–सफाई पर ध्यान दें और विभिन्न तरीकों से डेंगू के लार्वा का विनष्टीकरण लगातार करते रहें। उन्होंने डेंगू के नियंत्रण के लिये सभी स्थानीय निकायों के अमले, स्वास्थ्य विभाग के अमले, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स आदि को घर- घर तक पहुंच बनाते हुये घर–घर सर्विलांस करने और लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
       कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक बंटी साहू द्वारा सभी से कोरोना से जंग में शासन–प्रशासन को दिये गये सहयोग की तरह ही डेंगू पर प्रहार के लिये भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदाय करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सभी सचेत रहें, हम मिलकर लडेंगें तो जरूर जीतेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया व जिला मलेरिया अधिकारी श्री देवेन्द्र भालेकर द्वारा डेंगू के लक्षणों और बचाव के उपायों के बारे में और डेंगू लार्वा पनपने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में सप्ता‍ह में कम से कम एक जल भराव को खाली करने की अपील की गई, क्योंकि डेंगू का लार्वा स्वच्छ जल में पनपता है। उन्होंने बताया कि जल भराव खाली करना संभव ना हो तो खाद्य तेल अथवा नारियल तेल की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं, तेल की परत लार्वा को पनपने नहीं देगी अथवा फॉगिंग आदि के द्वारा भी लार्वा का विनष्टीकरण किया जा सकता है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त‍ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, सीएसपी श्री मोतीलाल कुशवाहा, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री रमेश पोफली व श्री शेषराव यादव, श्री रोहित पोफली, अन्य अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम का अमला, सामाजिक संगठन और एन.एस.एस. व एन.सी.सी. के छात्र उपस्थित थे।

सर्विलांस दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना – अभियान के शुभारंभ अवसर पर डेंगू नियंत्रण व बचाव की जागरूकता के लिये जन जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें जनप्रतिनिधि व कलेक्टर सहित सभी अधिकारी भी स्वास्थ्य व निगम के अमले और एनसीसी-एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए। साथ ही जिला पंचायत प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती ठाकुर ने  नगर निगम छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर लार्वा सर्वे के लिए सर्विलांस दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा सर्वे और जागरूकता के लिए एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, शहरी आशा कार्यकर्ता, एमपीडब्ल्यू और नगर निगम के अमले को मिलाकर  दलों का गठन किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी श्री भालेराव ने बताया कि आज अभिायान के पहले दिन 30 दलों द्वारा शहर के 25 वार्डों के प्रत्येक घर में जाकर एक हजार 345 घरों का सर्वे किया गया और 237 घरों में लार्वा पाये जाने पर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। साथ ही डेंगू नियंत्रण की विविध गतिविधियां की गईं और डेंगू के नियंत्रण के लिए लोगों को घरों में किसी भी तरह के अनावश्यक जल भराव नहीं होने देने के संबंध में जागरूक किया गया।