*टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में धार्मिक और सामाजिक संगठन निभाएं प्रेरक की भूमिका : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह*
कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान 3.0 के संबंध में आज कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले के धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की और अभियान के सफल आयोजन के लिए सुझाव लिए । बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 17 सितम्बर को जिले में आयोजित हो रहे टीकाकरण महाअभियान में जिले में टीकाकरण से शेष रह गए नागरिकों को प्राथमिकता से टीकाकरण कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज के प्रमुख लोगों के विचारों और संदेशों का उस पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है। टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने में धार्मिक और सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अभियान में सहभागी बने और ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक कोविड का पहला डोज नहीं लगवाया है तथा वे नागरिक जिनका सेकंड डोज ड्यू है उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही एक ऐसा उपाय है जिससे जिले के नागरिकों को कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावी ढंग से बचाया जा सकता है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी के सक्रिय सहयोग से होशंगाबाद जिला टीकाकरण के इस पुनीत कार्य में अद्वितीय काम करेगा।
बैठक में जिले के सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने टीकाकरण के इस महाअभियान मे सक्रिय सहयोग की प्रतिबद्धता जाहिर की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, संयुक्त कलेक्टर वंदना जाट, आचार्य गोपाल प्रसाद खड्डर, श्री मनोहर बढ़ानी, श्री प्रकाश शिवहरे, श्री अशोक वादवानी, शहर काजी अशफाक अली, श्री सुरेन्द्रजीत सिंह, श्री अनोखी लाल राजोरिया, श्री डी एस डांगी सहित
अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।