जिला परिषद वार्ड 15 से भावी भाजपा समर्थित प्रत्याशी दीपिका शर्मा को मिल रहा भारी जनसमर्थन
मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)। मुलाना भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने राजनीति का दामन अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए थामा है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हुए वे प्रत्येक गांव के सबसे पिछले पायदान पर खड़े हर व्यक्ति के लिए राजनीतिक सेवा करना चाहते हैं ताकि उसके मौलिक अधिकारों और सुविधाओं का लाभ उसे मिल सके। यह शब्द उन्होंने जिला अम्बाला परिषद के वार्ड नंबर 15 में अपनी पत्नी दीपिका शर्मा के लिए जनसंपर्क अभियान के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि दीपिका शर्मा गांव मनका की सरपंच रह चुकी हैं और अब भाजपा के समर्थन से जिला परिषद की सदस्या बनकर अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं ताकि जनसेवा के कार्यों को व्यापक स्तर पर किया जा सके और हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं और सुविधाओं को अपने क्षेत्र में लागू करवाकर विकास के नरेश अध्याय लिख सके। मोहित शर्मा ने कहा कि जिला परिषद की भावी उम्मीदवार श्रीमति दीपिका शर्मा ने अपने कार्यकाल में उन्होंने गांव में विकास के अनेकों कार्य करवाए हैं, जिनका लाभ गांव के सभी वर्गों के वासियों को मिला है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने वार्ड के कईं गांवों का दौरा किया है, जहां दीपिका शर्मा को भारी जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गो के मार्गदर्शन और युवा पीढ़ी का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है और वे जिस भी गांव में प्रचार के लिए गए हैं, उन्हें जनता ने जहां अपनी समस्याओं से अवगत कराया वहीं भारी मतों से जीत का हार पहनाने का भी आश्वासन दिया है।