बलरामपुर /छत्तीसगढ़
जमीन के अन्दर गठठा खोदकर रखे चौहतर किलो गाजा बरामद तसकर गिरफ्तार ।
लोक कहते है कि कानुन का हाथ बहुत लम्बा होता हैं। चाहे आरोपी अपराध करके खरीदा हुआ वस्तु कही भी छुपा ले एक ना एक दिन पता चल ही जाता हैं आरोपी द्वारा गांजा वर्षों पहले गौ शाला मे रखा था आपको बतादें की ऐसा ही मामला दिनांक एक सितम्बर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोगवार निवासी देवदयाल वैश्य के घर के गौशाला में गढढा खोदकर गढढे मे डाल कर ऊपर से ड्रम से ढाक कर अवैध मादक पदार्थ गांजा भारी मात्रा में रखा था ।उस के ऊपर पैरा रखा हुआ था जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा के दिशानिर्देशानुसार चौकी प्रभारी बलंगी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी हमराह स्टाफ व स्वतंत्र गवाहों के साथ देवीदयाल वैश्य पिता रामफल वैश्य ग्राम कोगवार चौकी बलंगी के घर के गौशाला में रेड की कार्यवाही किया गया जो 55 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका वजन कुल 74.410 चौहतर किलो चार सौ दस ग्राम जिसकी कीमती 7 सात लाख 50 पचास हजार रूपये आकी गई हैं , आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी (सी) की तहत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड में न्यायलय भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सहीत अन्य स्टाप शामील रहें ।
बलरामपुर से संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट