दुर्घटना से बचाने महाअभियान सड़कों पर धरने पर बैठने वाली गायों के सींग पर लगाए रेडियम समाजसेवी पं भविष्य श्रोती ने
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा ,बानापुरा शहर की सड़कों पर घूमने वाली या फिर कहें धरने पर बैठने वाली गायों के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने के लिए समाजसेवी पं भविष्य श्रोती शिवराम थापक ने सोमवार को मुहिम चलाई। इसके तहत दिनभर शहर की मुख्य सड़कों एवं गायों का पसंदीदा स्थान नवनिर्मित ओवर ब्रिज पर बैठी 100 से ज्यादा गायों के सींग पर स्टीकर लगाए गए। श्रोती जी का कहना था कि इन गायों को शहर से हटाया नहीं जा सकता है, लेकिन कम से कम उन्हें व उनकी वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कुछ तो किया जाए। शिवराम ने बताया कि यह स्टीकर रात में दूर से चमकेंगे। इससे वाहन चालक पहले से सावधान रहें। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए चतरखेड़ा ग्राम के युवा मंगलवार को भी रेडियम महाअभियान जारी रखेंगे