बनियों को मधुमक्खी की तरह संगठित व आक्रामक होना पड़ेगा, बोले प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता

 बनियों को मधुमक्खी की तरह संगठित व आक्रामक होना पड़ेगा, बोले प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता


होशंगाबाद बाबई इटारसी बनियों को मधुमक्खी की तरह संगठित व आक्रामक होना पड़ेगा, क्योंकि आने वाला समय बनिया अर्थात वैश्य समाज के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण है। आये दिन देश और प्रदेश में वैश्य समाज के लोगों पर कई तरह से हमले हो रहे हैं। अत: हमें अपनी सुरक्षा के लिए मधुमक्खियों की तरह ही एकजुटता व आक्रामकता दिखानी होगी। जिस तरह एक मधुमक्खी के साथ छेड़छाड़ करने पर सभी मधुक्खियां एकत्रित होकर हमलावर पर प्रहार कर देती हैं, उसी तरह वैश्यों को भी अपनी सामाजिक एकता सशक्त करना होगी। वैश्य महासम्मेलन की स्थापना भी इसलिए सन् 1980 में की गई थी। उक्त उदगार प्रदेश महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने नर्मदापुरम संभाग बैठक में अभिव्यक्त किये। प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि तिलक, तराजू और तलवार का नारा देने वाले एक वर्ण विशेष की देश के सबसे बड़े प्रदेश में दो बार सरकार बन गई। अत: अब वैश्य समाज को भी गंभीरता से विचार करना होगा। हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार कहा था कि बनियों के पैसों से ही बने पार्टी फण्ड,मंच व बनियों के सहयोग से ही ढेर सारी मालाएं पहनकर उसी मंच से खड़े होकर कोई नेता जब बनियों को चोर कहता है तो हमें बहुत पीड़ा होती है। इसका जबाव देने के लिए अब हमें अपनी एकता सुदृढ़ करनी होगी। जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, इटारसी ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश व जिला इकाई की सहमति से जयहिन्द गार्डन में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की संभागीय बैठक का आयोजन प्र्रदेशाध्यक्ष व पूर्वमंत्री उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में,प्रदेश संगठन महामंत्री व पूर्व निगम अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में, प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी भगवानदास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती मीना गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष माहेश्वरी महासभा सुनीता माहेश्वरी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अजीत सेठी, संभागीय अध्यक्ष आलोक गोयल, संभागीय महिला इकाई अध्यक्ष नीरजा फौजदार व संभागीय महिला प्रभारी माया सिंघल, होशंगाबाद जिला चार्टर अध्यक्ष  चंद्रकांत अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, हरदा जिलाध्यक्ष व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, बैतूल जिलाध्यक्ष तपन खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष महिला इकाई ऊषा अग्रवाल, हरदा जला प्रभारी केशव बंसल, महिला जिलाध्यक्ष बैतूल राजकुमार जैन, हरदा जिला महिला अध्यक्ष आभा अग्रवाल, बैतूल जिला युवा इकाई अध्यक्ष योगी खंडेलवाल, होशंगाबाद जिला प्रभारी अमित विसानी, युवा इकाई संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, जिला प्रभारी बैतूल आशीष अग्रवाल, आयोजन समिति की ओर से बाबई तहसील अध्यक्ष जगदीश माहेश्वरी, सुरेश अग्रवाल,महेश खंडेलवाल आदि ने किया। स्वागत उद्बोधन अजीत सेठी ने दिया। संचालन सुरेश अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन आलोक गोयल ने किया। इस संभागीय बैठक में इटारसी से जिला मीडिया प्रभारी शेलेष जैन,जिला महासचिव हरीश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल भी शामिल हुए। अभिषेक खंडेलवाल का किया सम्मान- यू पी एस सी में 167 वीं रेंक हासिल कर आई ए एस बनकर जिले व वैश्य समाज को गौरवान्वित करने वाले सेमरी हरचंद के युवा अभिषेक खंडेलवाल का सम्मान वैश्य महासम्मेलन की होशंगाबाद जिला इकाई की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री व पूर्व निगम अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल व जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी ने शॉल, श्रीफल व सम्मानपत्र द्वारा किया। अभिषेक के पिता शरद खंडेलवाल ने यह सम्मान प्राप्त किया। वैश्य महासम्मेलन की इस संभागीय बैठक में होशंगाबाद जिले के चार्टर अध्यक्ष रहे , वरिष्ठ कवि, पत्रकार व लेखक  चंद्रकांत अग्रवाल का विशेष सम्मान प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व वैश्य महासम्मेलन के अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर सबके आग्रह पर चंद्रकांत अग्रवाल ने वर्तमान में देश भर के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी लोकप्रिय हुआ अपना गीता गीत भी सुनाया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।।