केसला के ग्राम झीरना में देर रात्रि तक किया गया वैक्सीनेशन कार्य
*केसला के ग्राम झीरना में देर रात्रि तक किया गया वैक्सीनेशन कार्य* 

जिले के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 11 सितंबर से 20 सितंबर तक चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण के विशेष अभियान में  स्वास्थ्य , राजस्व ,जनपद, नगरपालिका,महिला एवं बाल विकास आदि विभागों का अमला पूरे समर्पण एवं तत्परता से जुटा हुआ है।      
    इसी तारतम्य में आदिवासी ब्लॉक केसला के ग्राम झीरना में शनिवार को देर रात्रि तक नागरिकों के वैक्सीन लगाने का कार्य किया। जनपद सीईओ सुश्री वंदना कैथल द्वारा खुद केंद्र पर उपस्थित रहकर टीकाकरण कार्य का सुचारू रूप से संचालन कराया गया। साथ ही कोविड के पहले डोज से छूटे हुए नागरिकों के घर घर जाकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर उनका टीकाकरण करवाया गया।
     जनपद सीईओ ने बताया कि आज ग्राम झीरना में निर्धारित 150 नागरिकों के लक्ष्य के विरुद्ध 204 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि केसला के दूरस्थ आदिवासी अंचलों में मोबाइल वैन टीम भेज कर भी टीकाकरण के पहले डोज से वंचित नागरिकों का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया।