अवैध उत्खनन पर रोक लगाये और खनिज राजस्व की वसूली शीघ्रता से करें– कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर

 

अवैध उत्खनन पर रोक लगाये और खनिज राजस्व की वसूली शीघ्रता से करें– कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर
-


जबलपुर | 
   कमिश्नर श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी खनिज अधिकारियों से अवैध उत्खनन एवं वसूली के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। माइनिंग से संबंधित वीडियों कांफ्रेंस में कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट व छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों के माइनिंग आफीसर से अवैध उत्खनन के बारे में जानकारी ली साथ ही उन पर किये कार्यवाहियों की प्रगति व अर्थदण्ड के संबंध में भी पूछा। उन्होंने कहा कि नर्मदा बेल्ट में रेत के अवैध उत्खनन में मशीनों का प्रयोग न हो और यदि अवैध उत्खनन में मशीनों का प्रयोग करते पाया जाता है तो संबंधित माइनिंग ऑफीसर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वाहन चाहे किसी भी का क्यों न हो, यदि अवैध उत्खनन में लिप्त पाया जाता है तो निश्चित ही कार्यवाही करें। अवैध उत्खनन के मामलों में अर्थदण्ड की वसूली तत्काल करें। जो प्रकरण लंबित है उन पर कारण बताओ नोटिस जारी करे नियत तिथि के बाद 24 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली करे और वह भी समय पर नहीं जमा नहीं होता तो उनके खनन के लीज समाप्त करें।
    कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि खनिज राजस्व की वसूली में प्रगति लाये और जिनके बकाया है उन्हे नोटिस दे। इससे संबंधित प्रकरण को लंबित न रहने दे, समय पर उसका समाधान सुनिश्चित कराये। इस दौरान संभाग के सभी माइनिंग ऑफीसर से अवैध उत्खनन व उस पर लगाये गये अर्थदण्ड की वसूली के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि खनिज राजस्व की वसूली शीघ्रता से करे और अवैध उत्खनन पर रोक लगाये। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त संचालक माइनिंग श्री संतोष पटले भी उपस्थित थे।