मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जैसलमेर विधायक रूपाराम धन्दे का बाड़मेर मे आयोजित हुआ समारोह*
*मेघवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व जैसलमेर विधायक रूपाराम धन्दे का बाड़मेर मे आयोजित हुआ समारोह*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बाड़मेर शनिवार को  मेघवाल समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जैसलमेर विधायक रूपाराम धन्दे का मेघवाल समाज बाड़मेर द्वारा अभिनन्दन समारोह तरूण विद्या मंदिर बाड़मेर मे रखा गया।
राष्ट्रीय मेघवाल संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार बाड़मेर आगमन पर मेघवाल समाज बाड़मेर द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक चौहटन तरूणराय कांगा ने अध्यक्षा मे,भाजपा जिला अध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, पूर्व शिव प्रधान उदाराम मेघवाल,एमएस 4 पूर्व अध्यक्ष बीएल मंसूरिया, पूर्व प्राचार्य बाबुलाल परिहार, भील अध्यक्ष भूराराम भील के साथ मेघवाल समाज के हजारों  वरिष्ठजनों ने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपाराम धंन्दे का अभिंनदन कर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने, समाज को संगठित कर मजबूती के साथ व्यवसाय, राजनीतिक और प्रशासनिक, न्याय पालिका कै साथ हर क्षेत्र में युवाओं को आगे आकर भविष्य तय करना होगा तभी हम समाज व राष्ट्र की तरक्की कुछ  कर सकते हैं। भारत रत्न संविधान निर्माण डॉ बीआर अंबेडकर की विचारधारा को आमजन तक पहुचाते हुए हमे शिक्षित, संगठित होकर संघर्ष करना होंगा तभी सार्थकता है। मेघवाल समाज पूरे भारत में बहुलता मे होने के बाद भी हमे संगठित होकर मजबूत करना होगा।
पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने नारी शक्ति को आगे बढाते हुए महिलाओं की समाज मे भागीदारी निश्चित करना होगा तभी हम आगे बढ पायेगे।
आयोजित टीम में राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रांतीय महासचिव व समाजसेवी वीराराम भुरटिया, राजस्थान मेघवाल परिषद् बाड़मेर जिला अध्यक्ष  तगाराम खती, डी टी ओ जैसलमेर टीकुराम पूनड,अगराराम सहायक अभियंता मांगता, तिलाराम पन्नू निदेशक तरूण विधा मंदिर, एक्सइएन दीपाराम मेगवाल, जयरामदास वनल एईएन रा.   मे. परिषद् के जिला कोषाध्यक्ष अचलाराम पंवार वेदाराम वार्डन, सोनाराम टाक,करनाराम मारूड़ी,वेरसी राम ,नरेश कुमार धन्दे निदेशक दश महा विद्यालय,केवला राम मंसूरिया,भीखा राम मंसूरिया,पारस धनदे जैसार, के साथ बाड़मेर, चौहटन, शिव,बायतु, सिवाना बालोतरा, पाटौदी, सेडवा बाखासर, धोरीमना गुडामालानी सिणधरी सहित पूरे जिले भर सै सैकडो लोगों ने बढचढकर कर भाग लेते हुए समाज को मजबूती के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन गोद योजना,पुस्तकालय और महापुरुषों का साहित्य और विचारधारा आमजन तक पहुंचाते हुए हमे आगे बढना होगा। इस भव्य सफल कार्यक्रम का संचालन सीबीईओ रमेश खती ने किया।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र