किरन को मिली धुयें से मुक्ति, उज्ज्वला योजना हो रही मील का पत्थर साबित "खुशियों की दास्ताँ"
• Aankhen crime par
किरन को मिली धुयें से मुक्ति, उज्ज्वला योजना हो रही मील का पत्थर साबित "खुशियों की दास्ताँ"
-
सागर |
उज्ज्वला योजना गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है ऐसा कहना है श्रीमती किरन रैकवार का। किरन रैकवार को उज्जवला योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन मिला है। उन्होंने बताया कि वे पहले चूल्हा-लकड़ी का उपयोग भोजन बनाने में करती थी। लकड़ी के धुए से उनकी आंखों में जलन होती थी और अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था। ऐसी माली हालात में गैस कनेक्शन खरीदना असंभव था। लेकिन सरकार की उज्ज्वला योजना से इन सभी समस्याओं से निजात मिल गया। किरन रैकवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि सरकार की उज्ज्वला योजना किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले भोजन पकाने में बहुत समय लगता था अब गैस कनेक्शन मिल जाने से समय की बचत भी होगी धुएँ से मुक्ति भी मिल जाएगी। श्रीमती किरन ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।