मुख्यमंत्री श्री चौहान आज करेंगे विभिन्न निर्माण कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण
*मुख्यमंत्री श्री चौहान आज करेंगे विभिन्न निर्माण कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण* 

होशंगाबाद/27,सितम्बर, 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को  मिंटो हाल भोपाल में आयोजित  
कार्यक्रम से विभिन्न निर्माण कार्यों  का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
        सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती चंद्रकांता सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 28 सितम्बर को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्रीजी द्वारा मिंटो हाल भोपाल से जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पथरौटा में 10 अतिरिक्त कक्षो का निर्माण कार्य लागत 185.39 लाख, सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास भवन निर्माण सुखतवा लागत 331.31 लाख का भूमि पूजन कार्यक्रम ऑनलाइन किया जावेगा ।जिसका लाइव प्रसारण संस्था परिसर के आयोजित कार्यक्रम में होगा। कार्यक्रम में विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत कुशल पटेल व जनप्रतिनिधिगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।

000