विकासखंड नारायणबगड़ के पंती में सोमवार सुबह 6:30 बजे बादल फटने से काफी नुकसान हो गया है जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक छोटे बड़े वाहन मलवे तथा बोल्डर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं वहीं बीआरओ में काम करने वाले मजदूरों की बस्ती तबाह हो गई है यहां पर लगभग 200 मजदूर रहते थे वा मुश्किल मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई वही पंती गांव में दर्जनों मकानों में मलवा भरने से काफी नुकसान की सूचना है वहीं बिजली तथा टेलीफोन के कई पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं करनप्रयाग - ग्वालदम मोटर मार्ग को भी खासा नुकसान पहुंचा है घटना की सूचना के बाद राजस्व प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पंती में बादल फटने से भारी नुकसान
पंती में बादल फटने से भारी नुकसान केशर सिंह नेगी थराली