बालक छात्रावास रघुनाथ नगर में कभी भी मीनू के अनुसार भोजन एवं नाश्ता नहीं दी जाती हॉस्टल अधीक्षक दशरथ सिंह हमेशा शराब के नशे में धुत रहते हैं कभी भी बालक छात्रावास रघुनाथ नगर में शाम को नहीं रहते शिकायत मिलने पर,,Nusi अध्यक्ष जुगलेश पंथ अपने कुछ साथी सुंदरम साहू कुछ पत्रकार साथी के साथ वहां रह रहे बालकों की सुध लेने सायं 9:30 बजे पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और मिला अंधेरे में बालक बेसुध पड़े हुए हैं ना वहां कुछ रोशनी की व्यवस्था है और ना ही मछरदानी इस बारे में वहां रह रहे बालकों से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि दशरथ सिंह कभी भी यहां शाम को हॉस्टल में नहीं रहते अगर शाम को किसी बालक की तबीयत खराब हो जाए और कुछ अन्य परेशानी हो जाए तो इन आदिवासी बालकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है ऐसे हॉस्टल अधीक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए
बालक छात्रावास रघुनाथ नगर में मीनू के अनुसार नहीं दी जाती नाश्ता एवं भोजन।
बालक छात्रावास रघुनाथ नगर में मीनू के अनुसार नहीं दी जाती रघुनाथ नगर बलरामपुर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।