*आदिवासी- बनवासीयो की आशाओं पर मुख्यमंत्री ने पानी फेरा*
*दबे कुचले गरीब आदिवासियों से मुख्यमंत्री का कोई मोह नहीं*
पन्ना: श्री के पी सिंह बुंदेला संयोजक आदिवासी बनवासी क्रांति सेना (बुंदेलखंड) एवं जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 24 अगस्त को पन्ना में पधारे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बना अधिकार कानून के संबंध में संबोधन नहीं किया मुख्यमंत्री जी के आगमन पर आदिवासी वनवासियों को बड़ी आशाएं थी कि पन्ना जिले में 6 दिसंबर 2005 के पूर्व सैकड़ों आदिवासी वन भूमि पर काबिज है माननीय मुख्यमंत्री जी वनाधिकार के संबंध पर आदिवासियों को जरूर कोई ना कोई सौगात देकर जाएंगे परंतु प्रदेश के मुखिया द्वारा वनाधिकार के संबंध में एक भी शब्द नहीं निकाले।
वनाधिकार को लेकर के आदिवासी बनवासी पिछले लगभग 15-20 साल से वन भूमि पट्टा वास्ते आंदोलित है पन्ना जिले में इसी वर्ष 1 अगस्त से 9 अगस्त तक *"खूटा गाड़ो जमीन जोतो"* जिले में चलाया गया जिस का समापन 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर अजयगढ़ क्षेत्र के सलैया ग्राम में किया गया था श्री बुंदेला ने बताया कि पन्ना जिला प्रशासन पन्ना के अधिकारियों से बनाअधिकार के संबंध में जब भी संपर्क किया जाता है तो जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कहा जाता है कि वन भूमि के पट्टे बन कर तैयार हैं समय आने पर वाट दिए जाएंगे श्री बुंदेला ने आगे कहा कि पिछले समय में शासन द्वारा कुछ ना के बराबर काबिज बन भूमि पर 30-35 व्यक्तियों के बीच से दो-तीन पट्टे बाठ कर आदिवासियों के बीच फूट डालने का काम किया है।
आंदोलित आदिवासी-बनवासी क्रांति सेना (बुंदेलखंड) मुख्यमंत्री जी का घोर निंदा करती है आने वाले समय में संगठन सड़कों पर उतरेगा एवं विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड स्तर पर भाजपा का विरोध करेगी।