भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता मिशन अभियान
जसराना कस्बा पाढम मे भाजपा कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वच्छता मिशन के तहत माताटीला मंदिर पर चलाया सफाई अभियान मन्दिर के आसपास फैली गंदगी को साफ किया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र पालीवाल डॉ कुलदीप कुलश्रेष्ठ ओमेंद्र बघेल रामवीर शर्मा रणवीर अनुराग भट्ट संदीप आदि लोगों ने मंदिर के आसपास चलाया झाड़ू स्वच्छता मिशन को बनाया सक्रिय लोगों को अपने अपने घरों के आसपास साफ स्वच्छ सफाई रखने की हिदायत देते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता देवेंद्र पालीवाल ने लोगों को जागरूक किया और कहां सरकार द्वारा दी गई स्वच्छता मिशन अभियान को सब्जी बनाए रखें घरों के आसपास के एरिया को साफ रखने से बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और वातावरण भी साफ स्वच्छ रहेगा जिसमें कस्बे में आने वाले अतिथि एवं अन्य व्यक्तिगत लोग भी प्रसन्न होंगे जब हमारे कस्बे मे साफ सफाई अच्छी होगी तो हम अपने कस्बे वासियों पर गर्व महसूस करेंगे हमारा कस्बा स्वच्छता मिशन की फर्स्ट लेवल पर देखना चाहिए इसी कोशिश में भाजपा कार्यकारिणी लोगों ने कस्बे में मंदिरों पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई की
पत्रकार कैलाश राजपूत