प्रकृति ने दिखाया अपना कर्तव्य पुराना नीम का पेड़ रोड पर हुआ धराशाई बाल बाल बचे राहगीर
प्रकृति ने दिखाया अपना कर्तव्य पुराना नीम का पेड़ रोड पर हुआ धराशाई बाल बाल बचे राहगीर

थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद रोड पर  शाहपुर कला में सड़क किनारे खड़ा पुराना नीम का पेड़ तेज आंधी के कारण धराशाई हो गया जिससे आने जाने वाले लोगों को कुछ  समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा पेड़ गिरते ही एक राहगीर सुरजन सिंह  पुत्र विजय सिंह निवासी शाहपुर कला निकलते समय नीम के नीचे दब गया आनन-फानन में लोगों ने निकाला लेकिन दवा हुआ व्यक्ति सह कुशल निकला वही पास में खड़ी पप्पू यादव निवासी खामिनी की इको गाड़ी बाल बाल बचे गनीमत रही कि नीम के पलटने पर किसी भी राहगीर को कोई भी नुकसान नहीं हुआ सूचना पर पहुंची पुलिस  ने राहगीरों को जाम से बचने  के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी पुलिस चौकी पाढम से कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह अशोक कुमार रामवीर सिंह ने वन विभाग को सूचना दी और पेड़ को हटवाने के लिए कहा तत्काल वन विभाग अधीक्षक देवी ने वन विभाग की टीम को घटनास्थल पर नीम को हटाने के आदेश जारी किए जल्द से जल्द वन विभाग की टीम नीम को हटाने के लिए पहुंच रही है 

रिपोर्ट कैलाश राजपूत