दुखी मन से माँ नन्दा सुनंदा को किया गया विदा ।
दुखी मन से  माँ नन्दा सुनंदा को किया गया विदा ।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी में  श्री राम सेवक सभा व मंदिर समिति के तत्वावधान में चला एक सप्ताह का माँ नन्दा सुनंदा देवी महोत्सव आज माँ की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। अगले वर्ष माँ नन्दा सुनंदा का सबको इंतजार इस भरोसे से है कि यह महोत्सव भव्य रूप में हो जो भी कोरोना नामक घातक बीमारी ने दो साल से महोत्सव को सादगी से बनाने के लिये मजबूर कर दिया था वह घटना आने वाले वर्ष में न हो। आज माँ नन्दा सुनंदा का डोला मंदिर में ही परिक्रमा करने के बाद समीप ही झील में दुखी मन से माँ नन्दा सुनंदा को विदाई दी गयी। इस दौरान छोलिया पार्टी द्वारा अपने अजब गजब करतब दिखाकर जनता की वाह वाही लूटी । श्री राम सेवक सभा व मंदिर समिति के सदस्यों ने आम जनमानस के साथ साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका का आभार व्यक्त किया। माँ नन्दा सुनंदा की विदाई में सैकड़ों लोग ने आज भीगी आँखों से झील में विदाई दी विदाई के दौरान कई लोग अपने आशु नही रोक पाये।