विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में अंबेडकर नगर में काफी समय से एक बिजली का खंबा कार के टकराने से टूट गया टूटा हुआ खम्मा नीम के पेड़ पर रख गया है जिससे अंबेडकरनगर में रहने वाले लोगों को डर है किसी भी प्रकार  अगर नीम के पेड़ में बिजली का करंट आ जाए करंट से कोई भी बच्चा या बुजुर्ग हादसे का शिकार हो सकता है लेकिन बिजली विभाग के लोग कहिए कार्यवाही ओं के बावजूद भी नहीं सुन रहे हैं टूटे हुए खंबे पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है 4 से 5 महीने से टूटा पड़ा है खंबा बिजली के करंट से हो सकता है बड़ा हादसा लोग शिकायत के बाद भी सुनवाई ना होने पर कर रहे हैं आंदोलन करने की तैयारियां अधिकारियों से बिजली का खंबा बदलवाने के लिए कई बार लगा चुके हैं गुहार 

रिपोर्ट कैलाश राजपूत