कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करने एवं शासकीय कार्याें के समय पर संपादित हों इस बात को दृष्टिगत रखते हुये कार्यालयों का निरीक्षण करने के लिये दल गठित किये गये। इन दलों द्वारा विभिन्न कार्यालयों में पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दल के सदस्यों ने कार्यालय खुलने के साथ ही कार्यालयों में जाकर निरीक्षण करते हुये उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के लिये 101 दलों द्वारा जिले भर के 114 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इनमें तहसील गुनौर के 8, पन्ना के 42, पवई के 12, रैपुरा के 5, शाहनगर के 8, देवेन्द्रनगर के 7, अजयगढ़ के 12, अमानगंज के 10 एवं सिमरिया के 10 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी अपने प्रतिवेदन में कलेक्टर श्री मिश्र को प्रेषित की गई।
बुद्ध प्रकाश मिश्रा की खास खबर