दिमाकी डिस्टर्ब होने से युवकघर से हुआ लापता परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल

 कौशांबी

दिमाकी डिस्टर्ब होने से युवकघर से हुआ लापता परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल



थाना सराय अकिल के बेनी राम कटरा चौकी के अन्तर्गत बसुहार गांव के बालकृष्ण त्रिपाठी के लड़के गोविंद त्रिपाठी के दिमाकी  डिस्टर्ब होने से 18 तारीख को सुबह 10:00 बजे घर से बाहर घूमने के बहाने निकला  जब कुछ घंटे बीत गए तो घर के परिजनों  ने गोविंद त्रिपाठी की तलाश जारी कर दिए 

जब गोविंद त्रिपाठी नहीं  मिले तो सराय अकिल थाने में जाकर परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी

कौशांबी यूपी स्टेट से  पवन मिश्रा की रिपोर्ट