सिंगरौली जिले से फोर्टिफाईड चावल वितरण पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत (खुशियो की दास्तां)
• Aankhen crime par
सिंगरौली जिले से फोर्टिफाईड चावल वितरण पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत (खुशियो की दास्तां)
-
सिंगरौली |
पोषणयुक्त फार्टिफाईड चावल वितरण कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत आज अटल सामुदायिक भवन बिलौजी से मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पात्र लाभार्थियो को फोर्टिफाइड चावल के पैकट दिये गये। पोषणयुक्त चावल मिलने पर अपनी खुशी का जाहिर करते हुये लाभार्थियो ने कहा कि हम जैसे गरीबो के बारे सरकार द्वारा किया जा रहा प्रत्येक कार्य सराहनीय है। पहले उज्जवला योजना के माध्यम से गैस, कनेक्शन, कोरोना का निःशुल्क टीका, कोरोना काल के दौरान से अभी तक मुफ्त राशन अब प्रोटिनयुक्त चावल का वितरण जिससे हम तो स्वस्थ रहेगे ही हमारे बच्चो को कुपोषण छू भी नही सकेगा इस अभिवन पहल के लिए हम अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हार्दिक बधाई देते है।