रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल
स्थान। नैनीताल।
नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास मौसम बैज्ञानिक की सटीक भविष्यवाणी साबित होती जा रही है।
आज सुबह से ही आसमान में घने बादलों के साथ कोहरा लगा हुआ दिखाई दिया ।
जिसके चलते मूसलाधार बारिश हुई । जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
आज कार्यलयों व स्कूलों में नवमी श्राद्ध का अवकाश होने से लोगों ने काफी राहत की सांस ली।
पर जो बाहर से आये पर्यटकों ने ऐसे ही मौसम में घूमने का लुफ्त उठाया ।
वही पर्यटकों ने नोकाबिहार भी किया।