पन्ना देवेंद्र नगर//अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने तहसीलदार देवेंद्र नगर को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा।
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लंबित 6 सूत्री मांगों के संबंध में तहसीलदार देवेंद् नगर को अध्यक्ष संतोष कुमार बागरी के नेतृत्व में तथा जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह यादव एवं संयोजक कमलेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा केंद्रीय कर्मचारी की तरह 16% महंगाई भत्ता एवं वेतन वृद्धि व एरियर दिया जाए अधिकारी कर्मचारियों को सशर्त माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय की प्रत्याशा में पदोन्नतिया अति शीघ्र प्रारंभ की जाए और भी अन्य मांगों के साथ साथ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है वहीं पूर्व में 29 जुलाई को 1 दिवसीय अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था उनका कहना है कि दूसरे चरण में 8/10 /21 को जिला स्तर में तथा 22/10/ 21 को प्रांतीय स्तर में ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा 28 एवं 29 अक्टूबर को दो दिवस का अवकाश लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिम्मेदार काफी संख्या में उपस्थित रहे।
*बुद्ध प्रकाश मिश्रा