बोरगांव बुजुर्ग को नगर पंचायत का दिया जायेगा दर्जा

 

बोरगांव बुजुर्ग को नगर पंचायत का दिया जायेगा दर्जा
विकास समागम एवं जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता को किया संबोधित


खण्डवा | 

      विकास समागम एवं जनदर्शन कार्यक्रम के तहत ग्राम डूल्हार में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी गई। उन्होंने डूल्हार में 20 लाख रूपये लागत से पंचायत भवन बनाए जाने को कहा। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत 96 लाख 51 हजार रूपये लागत से नल जल योजना के द्वारा ग्रामवासियों के घरों में पीने का पानी दिया जायेगा। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डूल्हार की श्रीराम स्वसहायता समूह की रूपाली को 1 लाख रूपये सब्जी व्यवसाय संचालन के लिए प्रदान किए। इसी प्रकार गुरू कृपा स्वसहायता समूह कोलाडिट की रजनी कुशवाह को बकरी पालन के लिए 1 लाख रूपये प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोपाल गोवर्धन को निःशक्त पेंशन प्रमाण पत्र, ललिता बाई राम सिंह को कल्याणी पेंशन, श्रीमती ललिता बाई पति स्व. राम सिंह, श्रीमती शकीला बी पति स्व. कल्लू खां को संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र प्रदान किए। ललिता बाई मुंशी एवं मुकेश पिता कैलाश को मनरेगा योजना अंतर्गत कपिल धारा स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रूस्तमपुर में भी जनसभा को संबोधित करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से संचालित योजना को ढाई माह में पूर्ण कर उसकी सूचना दी जायें। इसी तरह रूस्तमपुर में 20 लाख रूपये का पंचायत भवन बनवाया जायेगा। इस दौरान उन्होंने शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन पर सभी ग्रामवासियों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रथम डोज लगवा लिया है, वे अपना दूसरा डोज भी निर्धारित अवधि में लगा लें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुमठी में संबोधित करते हुए कहा कि 1 करोड़ 21 लाख रूपये लागत से जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी घरों में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। इसी प्रकार ग्राम बोरगांव बुजुर्ग में सभा को संबोधित करते हुए बोरगांव बुजुर्ग को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। साथ ही सीएम राईज स्कूल खोले जाने की घोषणा भी की। उन्होंने बोरगांव में 7 करोड़ 25 लाख रूपये लागत से जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर पहुंचेंगा पीने का पानी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान वैक्सीनेशन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया।
    इस दौरान प्रदेश के वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह सहित विभिन्न अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।