रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में भाजपा नगर मंडल नैनीताल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिवस बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर बी डी पांडे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं जूस वितरण कर मनाया गया इसके अलावा करना काल की प्रथम व दूसरी लहर में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, पाइन्स शमशान घाट में अपने कार्य को बखूबी निभाया ऐसे व्यक्तित्व इमरान,को सम्मानित किया गया इसके अलावा जिन्हें कोविड काल में अपनी एहम भूमिका निभाई है जिसमे शेरवुड कॉलेज के एंबुलेंस चालक विकास जोशी और रमेश पांडे एवं ऑल सेंट्स कॉलेज के एक एंबुलेंस चालक राकेश चंद्रा को भाजपा नगर मंडल द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,एवं बैंड हाउस मल्लीताल में गरीब बच्चों के बीच में केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाया गया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष समेत,भाजपा नगर मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।