घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में विकास कार्य तो दूर लापरवाही ने पैर जमकर पसरे दिखाई दिए ग्राम का आज दिनांक २० सितंबर को पूरे गांव में हर एक खंबो पर तारों का जाल दिखा इस खम्बे पर लगे खाली बॉक्स में चिड़ियाओं ने घोंसला बना दिखा और खंबे पर एक भी स्ट्रीट लाइट का नही होने का मतलब ग्राम के लोग रात होते ही इमरजेंसी ,लाइट ,टार्च ,जैसे उपकरण का सहारा लेने को मजबूर दिखे साथ ही सीताकामत से ढुलारा के आगे तक कई गावों को जोड़ने वाली सड़क जो की लोगो का आने जाने वाली घरों के सामने से निकलने वाली मुख्य मार्ग की दशा इतनी दर्दनीय की सायकल सवार भी सही ढंग से सायकल चला नहीं सकता बरसात होने पर इस मुख्य सड़क से ग्राम के बाहर जाना और किसी ग्राम में जाना हो ही नहीं सकता जगह जगह गड्डों का एवम मिट्टी की फिशलन भरी मुख्य सड़क दिखाई दी इस पर मुरूम तक दिखाई नहीं दी गांव के लोगो से पूछने पर उन्होंने बताया अब तक रोड का कार्य चालू नहीं हुआ सरपंच मंतू सलाम फोन बंद रहा और वह घर पर भी नही मिले इतनी गंभीर समस्या को झेल रहे ग्राम की व्यथा सुने कौन आखिर समाधान कब तक होंगा इसका कोई अता पता नही
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पवार